गुलाब में अच्छी प्लानिंग
हैलो दोस्तो मेरा नाम है हितेश कुमार आज की पोस्ट में आप को गुलाब के प्लांट में किस तरह से प्लानिंग करना चाहिए आप को हम बताते है।
दोस्तो सक्सेस रोज़ ग्रोवर बनने के लिए आपको garden की अच्छी तरीके से planning करना आना चाहिए।
रोज़ garden के पांच महत्वपूर्ण point मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा यह points रोज ग्रोवर के लिए बहुत जरूरी है।
1/ जगह
आपके पास कितनी जगह है उसके हिसाब से डिसाइड होगा
की आप अपने बगीचे में कितने पौधे लगा सकते है। ज़मीन में गुलाब लगाते वक्त hybrid tea रोज से hybrid tea रोज का अंतर तीन फूट रखा जाता है।
फलोरी बंडा रोज से फलोरी बंडा रोज का अंतर 2 फूट रखा जाता है।
मिनियेचर रोज़ से मिनियेचर रोज़ का अंतर 1.5 फूट रखा जाता है।
गमले में गुलाब लगाते वक्त 12 इंच के गमले में गुलाब लगाना चहिए। ऐसा करने से गुलाब के रूट्स को अच्छे जगह मिलती है।
गुलाब के गमले रखते वक्त दो पौधों में कम से कम 1 से 1.5 फूट का अंतर होना ही चाहिए। छत पर गुलाब लगाने से पहले एक चौक की मदद से मार्किंग करके आप अंदाज़ा ले सकते हैं
कि कितने गमले रख जा सकते हैं ।
2) धूप
धूप आपके बगीचे में कितनी धूप आती है। उसके हिसाब से आप डिसाइड कर सकते है की आप कोन सी गुलाब लगा सकते है। अगर आपके छत में छह से आठ घंटे या उससे ज्यादा धूप पाती है। तो आप हाईब्रिड टी, फ्लोरी बंडा और मिनिएचर सभी तरीके के गुलाब आप लगा सकते हैं।
अगर आपके बगीचे में 4 से 6 घंटे धुप आती है तो आप फ्लोरी बंडा और मिनिएचर लगा सकते है।
अगर 4 घंटे से भी कम धूप आती है तो आप मिनिएचर लगा सकते है।
3/ उद्देश्य
आप गुलाब के पौधे क्यों लगाने है। यह सवाल खुद से आप को पूछना चहिए। जो जवाब मिलेगा वही होगा आप का उद्देश्य।
जैसे की आप का उद्देश्य होगा की आप के बगीचे में सिर्फ खुशबूदार गुलाब ही होना चहिए। या ज्यादा फूल वाले, या कम हाईट वाले गुलाब, या रोज कंपीटीशन में भाग लेने के लिए तो उसके हिसाब से आप को गुलाब का चयन करना होगा।
4/वैरैटी
दोस्तो गुलाब में हाईब्रिड टी, फ्लोरी बंडा, मिनिएचर वारैटी होते है आप अपने पसंद और जगह के हिसाब से इन वारैटी का चयन कर सकते है।
5/ जिम्मेदारी
दोस्तो गार्डन की ज़िम्मेदारी कौन लेगा गुलाब के सुंदर सुंदर फूल देखने के बाद सबको interest आता है लेकिन उसके लिए थोड़ी सी मेहनत भी करनी पड़ती है दोस्तों आप एक चीज़ याद रखिए gardening में time to time कुछ चीज़ें करनी पड़ती है पंद्रह पंद्रह दिन में एक बार आपको spray लेना पड़ेगा कम से कम पंद्रह दिन में एक बार आपको खाद देनी पड़ेगी पर पानी तो रोज़ ही देना पड़ेगा आपके घर में जितने ज़्यादा लोगों को gardening में interest है उतना ज़्यादा अच्छा है आपका काम बट जाएग और आपको भी गार्डेनिंग करने में मजा आयेगा।
आज के पोस्ट में बस इतना ही फिर मिलते है एक नए पोस्ट के साथ तो प्लीज पोस्ट को शेयर और कॉमेंट जरूर करे।
।। धन्यवाद।।
0 Comments