सबसे बड़ा गुलाब
पुराने जमाने में रोम में अखाड़े में लड़ने वाले योद्धाओं को ग्लेडिएटर कहा जाता था। इस आईडी को बिल्कुल परफेक्टली लागू पड़ता है क्योंकि ग्लैडिएटर्स योद्धा की तरह आकार में बड़े बड़े फूल लगते हैं। इसका स्टेम बड़ा स्ट्रांग होता है। बहुत सारी पेटल्स आने की वजह से यह फूल बड़ा सुंदर दिखता है। इसे एग्जिबिशन क्वालिटी वैरायटी कहा जाता है। बाकी रोज वैराइटीज के साथ-साथ ग्लेडिएटर रोज वैरैटी को आप के बगीचे में जरूर लगाएं क्योंकि। यह वैरैटी लगाना और उगाना बड़ा आसान है और एसमे हमेशा ही एग्जिबिशन क्वालिटी के फूल लगते हैं। यह इतनी फेमस वैरैटी है कि आपके पास के लोकल नर्सरी में मिल सकती है। अगर आप के लोकल नर्सरी में वह ना मिल पाए तो किसी बड़ी नर्सरी से आप ऑर्डर कर सकते हैं।
ग्लेडिएटर की पत्तियां आकार में थोड़ी सी बड़ी है। राउंड होती है और इस पौधे में कांटे भी बहुत कम आते हैं। इस वैरैटी कि मैं इतनी तारीफ क्यों कर रहा हूं। यह मैं आपको बताता हूं। हमारे देश में जितने कोई भी रोज सोसाइटी के शे होते हैं, वहां पर इस आईडी में बहुत बार मतलब बहुत ज्यादा बार किंग ऑफ दा शों का खिताब जीता है।
पूरे देश में ओपन फील्ड कट फ्लावर के लिए यानी की जमीन के ऊपर डायरेक्टली इस गुलाब की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है।
अगर आपको कभी पार्टिसिपेट करना है तो एग्जीबिशन की जो तारीख है उस से 55 दिन पहले आपको इसकी प्रूनिंग करनी पड़ेगी। तभी एग्जीबिशन के दिन आप अच्छे से ग्लेडिएटर के फूल मिल पाएंगे। एक बार आप अच्छी तरह से याद रखिए कि बाकी हाइब्रिडिटी गुलाबों को एग्जिबिशन के लगभग 45 दिन पहले ही प्रुनिंग करना पड़ता है। लेकिन ग्लेडिएटर वैरैटी को लगभग 55 दिन पहले प्रूनिंग करने की जरूरत पड़ती है। फूल का आकार बड़ा होने की वजह से इसमें जल्दी प्रोनिंग करने की जरूरत पड़ती है।
प्रूनिंग उन्होंने करते वक्त ध्यान में रखिए जितना बड़ा आप का पौधा है उसे साधारण। 50% कट कर लीजिए ऐसा हाड प्रूनिंग इस वारैटी को बहुत ही अच्छा सूट होता है। ऐसा करने से गुलाब पर बड़े-बड़े सूट आते हैं और उन सूट बढ़िया लाल रंग के ग्लेडिएटर के फूल लगते हैं। आपके मेरे जैसे रोज ग्रोवर को ग्लेडिएटर का इतना ज्यादा आकर्षण है कि जो रोज सोसाइटीज है उनमें भी ग्लेडिएटर का एक पूरा का पूरा अलग सेक्शन ही रखा है।
दोस्तो आप को यह पोस्ट कैसा लगा कॉमेंट करके जरुर बताए।
थैंक यू।
0 Comments