गुलाब की देखभाल l rose care, rose growing, rose plant, rose growing tips.

गुलाब की देखभाल (rose care)

गुलाब की देखभाल, rose care, rose growing, rose plant, rose  growing tips.

रोज केयर यह बहुत ही गहरा सब्जेक्ट है। इसके 11 सिक्रेट में  आपको बताऊंगा। 

1)पहला सीक्रेट है कि राजा को राजा की तरह रखे। आपको पता ही है कि गुलाब के फूलों का राजा माना जाता है जैसे राजा  कि खुद की  महल में अपनी अलग जगह होती है। वैसे ही आप के बगीचे में गुलाबों के लिए एक अलग जगह होनी  चाहिए। गुलाब को बाकी कोई भी पौधों के साथ मिक्स नहीं करना चाहिए। ऐसा कर देते बाकी पौधों के रोग गुलाब पर आते  हैं और गुलाब के रोग बाकी पौधों पर जाते हैं। गुलाब के पौधे में कम से कम 3 से 4 फुट का अंतर होना ही चाहिए।

2)दूसरा किक्रेट है धूप सभी फूल आने वाले पौधों की तरह गुलाब को भी ज्यादा धूप मिले। जितनी अच्छी डायरेक्ट सनलाइट मिले उतना पसंद आता है। सुबह की धूप मिलने से उसकी ग्रोथ बहुत ही अच्छी होती है। अगर आपके घर के बालकनी में 6 से 8 घंटे धूप आती है तो आप हाइब्रिड टी, और बाकी सभी गुलाब लगा सकते हैं। 4 से 6 घंटे धूपा आती है तो आप फ्लोरी बंडा, मिनिएचर लगा सकते हैं और उससे भी कम  3 से 4 घंटे धूप आती है तो आप मिनिएचर लगा सकते हैं।

3) तीसरा सिक्रेट अगर आपकी गुलाब गमलों में है तो उन्हें हर दिन 1 से सवा लीटर पानी देने की जरूरत होती है। गुलाब को अगर पानी वक्त में नहीं मिला तो वे सूखे सकते है।
गुलाब को हमेशा सुबह के वक्त में ही पानी देना चाहिए। शाम की वक्त पानी देने से गुलाब में फंगस आने का खतरा बढ़ता है। जब टेंपरेचर 38 डिग्री से ऊपर जाएगा। इसका मतलब अप्रैल मैं जून और अक्टूबर के दिनों में आप दिन में दो बार सुबह और शाम को पानी जरूर दें।

4) गुलाब का चौथा सीक्रेट है फर्टिलाइजर यानी कि खाद गुलाब का एक अच्छी क्वालिटी का खाना है। गुलाब को सही तरीके से खाना मिलने के बाद ओ स्ट्रांग हो जाता है, हेल्दी हो जाता है और उसे बहुत ही अच्छे तरीके से फूल खिलते हैं। गुलाब के लिए एक बेसिक फर्टिलाइजर का फार्मूला मैं आपको बताता हूं।
एक बड़ा चम्मच बर्मीकम्पोस्ट लीजिए। उसमें आधा चम्मच बोन मिल डालिए। उसमें एक छोटा चम्मच डीएपी यानी डाई अमोनियम फास्फेट डालिए और एक छोटा चम्मच 20-20-20 npk डाल दीजिए। इसे एक साथ मिक्स करके गुलाब के गमले में  एक चम्मच डाल दीजिए।इससे आपको बेसिकली अच्छे रिजल्ट मिल पाएंगे।

कुछ लोग पूछते हैं क्या पूरी तरह से ऑर्गेनिक गुलाब उगाना मुमकिन है जब आपके पास जमीन हो तभी अगर आप के पास अगर गमलों में गुलाब हैं तो उन्हें थोड़े पैमाने पर ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर के साथ-साथ इन ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर मिलना भी जरूरी है।

5) पांचवा सीक्रेट है स्प्रे गुलाब का पौधा थोड़ा सा नाजुक होता है। इसके ऊपर बहुत सारे कीड़ों का और फंगस का अटैक होता है। ऐसा होने पर उसे स्प्रे करने की जरूरत पड़ती है। बाजार में फंगस और इंसेक्ट के बहुत सारे फंगीसाइड और पेस्टिसाइड मिलते है। उनका उपयोग जरूर करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा एक लीटर में 1ml इनका उपयोग करने की जरूरत पड़ती है। इसका स्प्रे शाम के समय ही करना चाहिए। जिससे अच्छा इफेक्ट करता है उन रोगों के उपर कीटो के ऊपर।

6) छटा सीक्रेट सुनने से पहले आप अपने दिल पर पत्थर रख लीजिए क्योंकि यह काम करना किसी भी नए रोज ग्रोवर के लिए मुश्किल जाने वाला है। यह सीक्रेट है डिश बडिंग। जब आपका प्लांट छोटा है तब उसने जो कली आती है, उसे निकालना पड़ता है। इन कलियों को निकालने के बाद कुछ पेड़ की एनर्जी बचती है और वह एनर्जी लगाता है। अपने पौधो को बड़ा करने में यह पौधा बड़ा होने के बाद वह शक्तिशाली हो जाता है। शक्तिशाली पौधा एक वक्त में ज्यादा फूल दे सकता है। यह कली जब छोटे मूंगफली के आकार की होती है तब ही उन्हें निकाल लेना चाहिए।

7 )सीक्रेट नंबर सात है। डेड हेडिंग जब आप के गुलाब के पौधे अच्छे से बड़े हो जायेंगे। गुलाब के फूल लगेंगे और वह फूल पौधो में सूख जाएंगे। तब उसे कट  कर देना है। उसे कट कर देने से उसमे बीज तैयार नहीं होते। अगर उसमे बीज तैयार हो गए तो आपके गुलाब को फूल आना बंद हो जाएगा। इसलिए गुलाब सूखने से पहले जब वो ताजा-ताजा है, उसे आप कट भी कर सकते हैं। घर के फ्लावर पॉट में रख सकते हैं। आपके किसी दोस्त को दे सकते हैं या फिर पूजा में उसका उपयोग किया जा सकता है।

8)आठवां सीक्रेट जंगली गुलाब के रूट सिस्टम को बढ़ने नही दे। जिस पौधे के ऊपर बडिंग (ग्राफ्टिंग) किया गया है उसका रूट सिस्टम एक जंगली गुलाब का होता है। इस जंगली गुलाब से कभी-कभी कुछ स्टेम आते हैं। इस गस्टेम को आप को बढ़ने बिल्कुल भी नहीं देना है। जब आपको गुलाब के पौधे पर ऐसी ग्रोथ देखी जाए तो आप उसे हाथ में लीजिए और नीचे से मरोड़ दीजिए। इसे मरोड़ना ही सही बताते लेकिन आप कट कर दें।

9) नवा सिक्रेट है साफ सफाई। आपकी गार्डन में ऐसा नजारा बिल्कुल नहीं दिखना चाहिए। जमीन के ऊपर पंखुड़िया पड़ी हुई  हैं। कहीं पर पत्ते पड़े हुए हैं। कहीं पर कुछ कचरा पड़ा हुआ है। ऐसा होने से आपके गुलाब के ऊपर कीड़े और फंगस को अटैक करना आसान हो जाता है।


10) दसवां सिक्रेट है। एग्जिबिशन! एग्जीबिशन में पार्टिसिपेशन लेने से हमारी जो हाबि है रोज ग्रोइंग कि उसे एक नया ही आयाम मिल जाता है। कंपटीशन की वजह से आप एक प्रॉपर सेस्टमेटिक सेडुल फॉलो करेंगे। एक ही वक्त में  गुलाब की कटाई होगी। उसे अच्छे से खाद दी जाएगी। उसे अच्छे से स्प्रे लिया जाएगा। एक वक्त में उसमे बहुत सारे फूल आयेगे। आपके शहर में कोई रोज सोसायटी हो सकती है। कोई गार्डन ग्रुप हो सकता है। आपके म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का हर साल होने वाला गार्डन एक्सहिबिशन हो सकता है। उसके के बारे में जानकारी लीजिए। और पार्टिसिपेट करने की कोशिश कीजिए।


11) ग्यारवा  सीक्रेट है। डॉक्यूमेंटेशन । डॉक्यूमेंटेशन करने के लिए एक अलग से डायरी मेंटेन कीजिए। उसमें लिखिए कि आपने गुलाब का पौधा कब मांगाया? कौन सी वेराइटी लगाई उसमें कौन सी वेराइटी अच्छी तरह से आपके यहां प्रफाम करती है। उन वरायटी को किस तरह के डिसीसेस लगते हैं। पौधों को कितना पानी चाहिए। ऐसी बहुत ही छोटी मोटी चीजें आप उस डायरी में लिख सकते हैं। ऐसा करने से यह पूरा का पूरा सेल्फ लर्निंग का प्रोसेस हो जाता है। इससे आप खुद ही पहचान सकते हैं कि आपने क्या गलती की थी और आपको आगे क्या करना चाहिए

यह 11 सीक्रेट आपको बताने के लिए मैंने मेरा खुद का अनुभव सीनियर रोजरियन से की गई बात और गुलाब के लिटरेचर की हुई पढ़ाई एक साथ बताई है।

धन्यवाद।।

Post a Comment

0 Comments