गुलाब के 3 महत्वपूर्ण प्रकार l rose varaity india, rose care, rose plant grow, rose plant, plant info

गुलाब के 3 महत्वपूर्ण प्रकार

गुलाब के प्रकार, rose varaity india, rose care, rose plant grow, rose plant, plant info

हैलो दोस्तो मेरा नाम है। हितेश कुमार आज की इस पोस्ट में मैं आप को गुलाब के महत्त्वपूर्ण 3 प्रकार के बारे में जानकारी देने वाला हु।

गुलाब की पूरे विश्व में 10,000 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है। उनमें से लगभग 5 हजार हमारे इंडिया में अवेलेबल है। इन वैरेटी के बारे में जानने से पहले हमें गुलाब के प्रकार यानी टाइप्स ऑफ रोजेस के बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

गुलाब के प्रकार
क्लाइंबर, रैंबेलर,ग्रैंडिफ्लोरा, मिनी फ्लोरा, हाइब्रिड टी, मिनिएचर, फ्लोरीबंडा, पोलियंथा, जैसे बहुत सारे प्रकार माने जाते हैं।

गुलाब के 3 ज्यादा महत्वपूर्ण प्रकार।

1) हाईब्रिड टी।

2) फ्लोरी बंडा 

3) मिनिएचर

आप कहेंगे यह तीन ही प्रकार ही क्यों तो उसका उत्तर यह है कि हमारे देश में जो कोई भी रोज सोसाइटीज है। उनके कॉन्पिटिशन के शेड्यूल में इन तीन प्रकारों को बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट दिया गया है। उसके साथ साथ इन तीनों प्रकारों में बहुत सारी वैरायटी पाई जाती हैं।

1)  हाईब्रिड टी
इस प्रकार को सिंगल परसीमन ब्लूम भी कहा जाता है। इसका मतलब यह है कि 1 स्टेम के ऊपर एक ही फूल आता है। हम लोग फूल वालों के पास से जो गुलाब लेते हैं, वह गुलाब हाइब्रिडिटी प्रकार में ही आते हैं। इस फूल का आकार 5 इंच तक बड़ा हो सकता है। बड़ी-बड़ी डंडी के ऊपर एक ही फूल लगता है जो काफी सुंदर दिखता है।
इस पौधे की अच्छे से कटाई की जाए और खाद दिया जाए तो तो एक ही बार में 15 से 20 फूल लगना कोई बड़ी बात नहीं। इस पेड़ की ऊंचाई साधारण 3 फुट से 5 फुट तक जा सकती है। 

हाइब्रिड टी के एग्जांपल है।
वेंट्रेंस होनर, डबल डी लाइट, बहुरूपी।


2) फ्लोरी बंडा 
इस प्रकार के गुलाबों में एक ही ठहरी के ऊपर बहुत सारे मध्यम आकार के फूल लगते हैं। अगर आप का पौधा हेल्थी है तो एक ही बार में 50 से 100 फूल  लगना कोई बड़ी बात नहीं। बहुत सारे फूल आने की वजह से इनका उपयोग लैंडस्कैपिंग में भी किया जाता है। बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी और गार्डन। पर फ्लोरी बंडा गमलों में भी बहुत ही सुंदर दिखते हैं। इस प्लांट की ऊंचाई 2 फुट से 3 फुट तक जा सकती है। 

फ्लोर बंडा के एग्जांपल्स है 
समर्स स्नो, लूटेन और अहिल्या

3)मिनिएचर 
इसके नाम के ही तरह इस गुलाब में एक टहनी के ऊपर बहुत सारे छोटे छोटे और सुंदर सुंदर फूल लगते हैं। अगर आपके पास अच्छी वैरैटी है और आप ने उसका अच्छे से देखभाल किया है तो एक ही बार में 100 से 150 फूल भी लग सकते है। मिनिएचर गुलाब के फूलों का आकार डेढ़ से 2 सेंटीमीटर तक ही बड़ा होता है। ईसका पेड़ ज्यादा से ज्यादा पेड़ से 2 फुट तक बड़ा होता है। यह वैरेटी बहुत ज्यादा लंबी और बड़ी नहीं होती।

मिनिएचर के एग्जांपल्स हैै।
कैल पोली, ग्रीन आइस, पिंक सोवर।
      

उम्मीद करते है आप को यह जानकारी अच्छा लगा होगा इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहे।

।।धन्यवाद।।

Post a Comment

0 Comments